Haridwar News

उत्तराखंड: ढही सालों पुरानी स्कूल बिल्डिंग, 120 नन्हें बच्चे बाल-बाल बचे

Ad

Uttarakhand: Haridwar: अपर रोड स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय संख्या-34 में शनिवार को उस समय बड़ा हादसा टल गया जब पुराने और जर्जर हो चुके भवन का एक हिस्सा लगातार बारिश के चलते अचानक गिर पड़ा। राहत की बात यह रही कि घटना के दौरान स्कूल में बच्चे मौजूद नहीं थे।

प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए पहले ही लगभग 120 छात्रों को पास की एक सुरक्षित इमारत में स्थानांतरित कर दिया था। अधिकारियों का कहना है कि यदि यह दुर्घटना कक्षा के समय घटित होती तो स्थिति बेहद गंभीर हो सकती थी।

ढही हुई इमारत का स्टोर रूम पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जहां शिक्षण सामग्री और अन्य आवश्यक सामान रखा था। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मलबा हटाने के साथ भवन गिरने की जांच शुरू कर दी। जिलाधिकारी ने जिले के सभी सरकारी स्कूल भवनों की स्थिति का मूल्यांकन कराने के निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

स्थानीय अभिभावकों का कहना है कि इस इमारत की हालत लंबे समय से खराब थी, लेकिन समय पर मरम्मत नहीं होने के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने मांग की है कि जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों का सर्वे कराकर खराब स्थिति वाले भवनों की मरम्मत या पुनर्निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए।

हालांकि इस घटना ने शिक्षा संस्थानों की आधारभूत संरचनाओं की अनदेखी को उजागर कर दिया है, लेकिन प्रशासन की तत्परता से बच्चों की जान बचने पर अभिभावकों ने राहत की सांस ली है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top