Haridwar News

उत्तराखंड:भारी बारिश के चलते टूटा सोनालीनदी का तटबंध, बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं


देहरादून: बारिश का सिलसिला उत्तराखंड में रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। 400 से ज्यादा सड़के बंद हैं। वहीं कई जिलो में हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं। हरिद्वार जिले के रुड़की में सोनालीनदी का तटबंध टूट गया। इसके बाद पानी ग्रामीण क्षेत्रों में घुस गया और बाढ़ जैसे हालात होने से लोगों की सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने की कोशिशों में जुटा है। पानी के क्षेत्र में घुसने के बाद कई लोग फंस गए थे, जिन्हें पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला।

बारिश के चलते सोनाली नदी के बांध में दरार आने के कारण लक्सर शहर में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। क्योंकि सोनाली नदी का पानी लक्सर के कई गांवों से होकर गुजरता है। अगले तीन-चार दिन और बारिश का यही क्रम रहने के कारण लोगों की मुसीबतें और बढ़ सकती है। अधिकारियों के मुताबिक कुआं खेड़ा गांव के पास सोनाली नदी का बांध में दरारें आई हैं। वहीं लक्सर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहकर लोगों को अलर्ट कर रहे हैं कि वे सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।

Join-WhatsApp-Group
To Top