लालकुआं: कांग्रेस ने लालकुआं विधानसभा सीट पर हरीश रावत को अपना उम्मीदवार घोषित किया। इसके बाद बागी होने की तरफ इशारा दे रहे हरीश दुर्गापाल और हरेंद्र बोरा भी एक मंच पर पहुंच गए। कांग्रेस के प्रयोग ने चुनाव से पहले मचे भौचाल को संभाल लिया ऐसा दिख रहा है।
कुछ देर पहले प्रत्याशी हरीश रावत… हरीश दुर्गापाल के घर पहुंचे। समर्थकों के साथ बैठक उसी स्थान पर हुई जहां से मंगलवार को दुर्गापाल ने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया था। हरीश रावत और हरीश दुर्गापाल के साथ हरेंद्र बोरा भी नजर आए। जनसैलाब देखकर तो लगा कि लालकुआं में कांग्रेस वापस पटरी पर लौट रही है लेकिन इन सभी में संध्या डालाकोटी दिखाई नहीं दी जिन्हें कांग्रेस ने सोमवार को जारी की गई सूची में कांग्रेस प्रत्याशी बनाया था और बुधवार को टिकट वापस हो गया। क्या कांग्रेस उनकी मायूसी को भी मिटाने की कोशिश करेगी या फिर सारा खेल उनके टिकट वापसी तक ही सीमित था ये तो वक्त ही बताएगा ?
पूर्व मुख्यमंत्री के लालकुआं सीट से चुनाव लड़ने को लेकर वोटर्स उत्साहित हैं। इसके अलावा 28 जनवरी को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है। प्रत्याशी घोषित होने के बाद हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड की परंपराओं और आधुनिक स्वरूप लेकर तेजी से आगे बढ़ता हुआ लालकुआं। मैं आपको प्रणाम करता हूंँ, नमन करता हूंँ। कांग्रेस पार्टी ने मुझे आपका आशीर्वाद लेने के लिए अधिकृत किया है, मैं आपकी शरण में आ रहा हूंँ।’ उनका कहना है कि वह चुनाव जीतकर लालकुआं का विकास करने के लिए ठोस रणनीति बनाकर कार्य करेंगे।
दूसरी तरफ संध्या डालाकोटी के आवास पर भी एक बैठक हुई थी और जिसमें उनके समर्थक उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ने का आग्रह कर रहे थे। संध्या डालाकोटी के निर्दलीय चुनाव में उतरने की संभावनाएं बढ़ गई है लेकिन देखना होगा क्या वह शुक्रवार को नामांकन दाखिल कर इस बात पर मोहर लगाती हैं या नहीं…