Election Talks

कबड्डी खिलाड़ी के बाद क्रिकेटर बने हरदा, हाथ में बल्ला पकड़कर भाजपा पर बोला हमला


लालकुआं: जनपद नैनीताल की लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लगातार अतरंगी अंदाज में प्रचार प्रसार करते नजर आ रहे हैं। हरीश रावत कभी जलेबियां बना रहे हैं तो कभी टिक्की सेंकते हुए दिख रहे हैं। हरदा ने बिंदुखत्ता में एक बार युवाओं के साथ कबड्डी भी खेली तो वहीं अब वह क्रिकेटर के अवतार में नजर आ रहे हैं।

दरअसल लालकुआं से कांग्रेस के उम्मीदवार हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है। जिसमें वह अपने हाथों में क्रिकेट बैट पकड़े हुए दिख रहे हैं। वे बल्लेबाजी के अंदाज में खड़े हुए हैं। साथ ही भाजपा द्वारा कांग्रेस पार्टी और उनपर लगाए जा रहे आरोपों का खंडन करते हुए हमला बोल रहे हैं।

Join-WhatsApp-Group

बता दें कि इससे पहले हरीश रावत बिंदुखत्ता में एक कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ के दौरान कबड्डी खेलते हुए भी दिखाई दिए थे। जबकि वह हल्द्वानी में आयोजित हाट बाजार में जलेबियां तलते हुए भी देख चुके हैं। इसके अलावा बीते दिनों हरिद्वार में कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार प्रसार के लिए गए हरीश रावत ने चाट की दुकान पर टिक्की भी बनाई थीं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का प्रचार प्रसार करने का तरीका बाकियों से खासा अलग है। जो उन्हें युवाओं की पसंद बनाता है।

इस वीडियो में हरीश रावत भाजपा के नेताओं से कहते हुए दिख रहे हैं कि तुम क्या क्या खेल खेल रहे हो। हरीश रावत भाजपा से सवाल कर रहे हैं कि आपके पास चुनावी खेल के अलावा क्या रोजगार रोजगार का खेल भी है। हरीश रावत इस दौरान सरकार को चुनौती दे रहे हैं कि हमसे बात करो आपने रोजगार के लिए क्या किया है उत्तराखंड में गौरतलब है कि उत्तराखंड में दिन-प्रतिदिन सियासत गरमा रही है बता दें कि पूरे प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होना है। जबकि 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

To Top