Election Talks

संगीत के माध्यम से लालकुआं विधानसभा में सीट कब्जाने की कांग्रेस की कोशिश, कैलाश खेर ने दी आवाज़


लालकुआं: लालकुआं विधानसभा सीट सबसे हॉट बन गई है। चुनावी मैदान पर उतरे प्रत्याशी अपने-अपने अंदाज से वोटर्स के बीच पहुंच रहे हैं। ये बात किसी से नहीं छिपी है कि निर्दलीय प्रत्याशी भी समीकरण बिगाड़ने का माद्दा रखते हैं। हरीश रावत कांग्रेस के प्रत्याशी हैं और अलग-अलग तरह से प्रचार कर रहे हैं।

क्रिकेट, कब्बडी, जलेबी और चार्ट बनाने के बाद अब संगीत के माध्यम से कांग्रेस लालकुआं की सीट हासिल कर इतिहास रचने का प्लान बना रही है। रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत “हरदा” पर सूफी गायक कैलाश खेर की ओर से बनाया गया गीत “सारा उत्तराखंड हरदा के संग”लॉंच किया गया।

Join-WhatsApp-Group

 रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की सांस्कृतिक सलाहकार और लोक गायिका माया उपाध्याय ने पार्टी नगर कार्यालय में गाने की लॉन्चिंग की। पत्रकार वार्ता में माया उपाध्याय ने गाने की मुख्य पंक्तियों को सुनाया गया।माया ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस और हरीश रावत की लहर है।

जनता हरीश रावत जी को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहती है। उन्होंने कहा कि अपनी विधानसभा लालकुआं में वह भारी मतों से जीत दर्ज करने जा रहे हैं। पूरे प्रदेश भर की विधानसभाओं के दावेदार उन्हें स्टार प्रचारक के रूप में अपने यहां देखना चाहते हैं। इस पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, नगर अध्यक्ष गुरदीप सिंह, हरेंद्र बोरा आदि मौजूद रहे।

To Top