Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: लालकुआं की हर्षिता को दीजिए बधाई, UKPSC परीक्षा में हासिल हुई 10वीं रैंक


UKPSC RESULT: Harshita Drug Inspctor: Haldwan Motivational Story: Lalkuan Success Story:

अपनी काबिलियत से उत्तराखंड का मान-सम्मान बढ़ाने में बेटियों ने अपनी तरफ से मोर्चा संभाला हुआ है। इसमें सफलता प्राप्त करने वाली सभी बेटियों के प्रेरणादायक संघर्ष से समाज को भी प्रोत्साहन मिलता है। आज हम बात करेंगे नैनीताल के लालकुआं क्षेत्र की रहने वाली हर्षिता की। हर्षिता ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर ड्रग इंस्पेक्टर बनने का अपना सपना साकार कर लिया है।

Join-WhatsApp-Group

पूरे प्रदेश में प्राप्त किया 10वां स्थान

जी हाँ, हर्षिता ने ना केवल राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित औषधि निरीक्षक परीक्षा उत्तीर्ण की है बल्कि पूरे राज्य में 10वां स्थान भी प्राप्त किया है। बचपन से ही अपने सपने को अपने जीवन का अंतिम सत्य मानकर तैयारियों में संलग्न रही हर्षिता का चयन औषधि निरीक्षक के रूप में हो गया है। उनके घर पर बधाई देने के लिए रोजाना लोग पहुँच रहे हैं वहीं हर्षिता का परिवार भी अपनी बेटी की इस उपलब्धि से बहुत खुश है। हर्षिता के पिता मुनीम कुमार मुख्य वाणिज्य लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती उत्तर प्रदेश के बरेली में हैं। उन्होंने भी अपनी बेटी के हिस्से में दुनियाभर की खुशियां आने की कामना की है।

सबके साथ और विश्वास को दिया सफलता का श्रेय

हर्षिता ने भी अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार से मिले समर्थन और प्रोत्साहन के साथ-साह अपने सभी शिक्षकों के मार्गदर्शन को भी दिया है। उनका कहना है कि सभी के साथ और आशीर्वाद के बिना सफलता का यह रास्ता तय कर पाना इतना आसान नहीं होता। उत्तराखंड का नाम रौशन करने वाली हर्षिता जैसी सभी बेटियों की सफलता की कहानियां वास्तव में समाज और समूचे प्रदेश के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं। हम भी हर्षिता को प्राप्त हुई सफलता के लिए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके सफल एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

To Top