Nainital-Haldwani News

देवभूमि के लिए गर्व की बात, गरुड़ निवासी जगदीश दुबे को सेना मेडल

ArmyMedal
Ad

ArmyMedal : HavaldarJagdishDubey : ParaSpecialForces : Courage : Garhwal : MilitaryHonour : UttarakhandPride : गरुड़ विकासखंड के सिल्ली गांव निवासी हवलदार जगदीश दुबे पुत्र नरोत्तम दुबे ने अपने अदम्य साहस और पराक्रम से न केवल क्षेत्र बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। पहली बटालियन पैराशूट रेजिमेंट (स्पेशल फोर्स) में तैनात हवलदार दुबे को उनके उत्कृष्ट शौर्य के लिए सेना मेडल से सम्मानित किया गया।

जानकारी के अनुसार, 24 जून 2024 को जम्मू-कश्मीर में चलाए जा रहे एक सर्च ऑपरेशन के दौरान हवलदार दुबे ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए एक आतंकवादी को ढेर किया। उनकी इस बहादुरी ने न केवल ऑपरेशन को सफल बनाया….बल्कि सेना में उनके कार्यों की भी सराहना हुई।

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने हवलदार दुबे को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर उनके साथ परिजन और गांववासी भी मौजूद रहे। हवलदार दुबे के इस सम्मान से गरुड़ और नैनीताल जिले का मान बढ़ा है और स्थानीय लोगों में गर्व का माहौल है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top