हल्द्वानी: कई समस्याएं ऐसी होती है इनके बारे में लोग बताने में कतराते हैं। इस लिस्ट में Dyspareunia भी शामिल हैं। इंटरकोर्स के बाद कई कपल्स को दर्द होता है। यह परेशानी मेल और फिमेल दोनों में हो सकती है। हल्द्वानी स्थित साहस होम्योपैथिक के डॉक्टर नवीन पांडे कहते हैं कि लोग इस बीमारी से छुटकारा पाने के बजाए दूर भागते हैं। वह ये दर्द किसी से शेयर नहीं करते है और पूरी जिंदगी इस तरह से ही रहते हैं। यह परेशानी कई बार मानसिक बीमारी का रूप भी ले लेती है। डॉक्टर नवीन पांडे ने वीडियो के माध्यम से इस बीमारी का इलाज बताया और दवाएं शेयर की।