Life Style

डेंटल क्षेत्र में Prakash Dental Hospital ने स्थापित किया यह खास कीर्तिमान


हल्द्वानी: शहर के विख्यात डेंटल हॉस्पिटल में शुमार Prakash Dental Hopsital ने नया एक मील का पत्थर पार किया है। कुमांऊ के सबसे पुराने डेंटल हॉस्पिटल में से एक Prakash Dental Hopsital ने 46 वर्ष में 5000 टेड़े-मेड़े दाँतो के मरीजों को सफलता पूर्वक लाभ पहुँचाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है ।

प्रकाश डेन्टल हॉस्पिटल की संचालिका डॉ सुमेधा साह बताया कि ऑर्थोडोंटिक विधि द्वारा किसी भी उम्र में मरीज़ के टेड़े-मेड़े दॉतो को सीधा किया जा सकता है। वक्त के बदलने के साथ इलाज भी आधुनिक हुए हैं। दांतों को सही आकार देने के लिए अब अदृश्य तार भी लगाये जाते हैं । कामकाजी लोग व 26 वर्ष से बड़े मरीजों के लिए अब अदृश्य तार जो कि दॉत की अन्दर की सतह पर लगाए जाते हैं। जिसके उपयोग से व्यक्ति बिना किसी सामाजिक संकोच के अपने टेड़े-मेड़े दॉतो को सुन्दर व आर्कषित बना सकता हैं । डॉ. सुमेधा ने बताया कि 5000 मरीज़ पूरे करने में मुख्य भूमिका डॉ. सौरभ जैन M.D.S (ऑर्थोडोंटिस्ट ) की रही जो की प्रतिष्ठित KGMC कॉलेज से टेड़े-मेड़े दॉतो के विशेषज्ञ हैं ।

Join-WhatsApp-Group
To Top