हल्द्वानी: कई बार देखा होगा कि आपकी नाक से अचानक खून निकलने लगता है। नाक से खून वैसे तो कभी भी आ जाता है लेकिन गर्मियों में ऐसे केस ज्यादा होते हैं। यह भी कहा जाता है कि आयरन वाली चीजें ज्यादा खाने से भी नाक से खून आता है। इस बारे में हल्द्वानी साहस होम्योपैथिक के डॉक्टर नवीन चंद्र पांडे ने बताया कि हमारी नाक में कई प्रकार की रक्त वाहिकाएं होती है। यह रक्त वाहिकाएं बहुत नाजुक होती है और पतली झिल्ली से ढंकी होती है।
जिस पर नाखून या अन्य प्रकार के चोट से जैसे जोर से नाक साफ करने पर या एलर्जी के कारण सर्दी या फुंसी होने से झिल्ली फट जाती है एवं खून आने लगता है। ये समस्या 3 से 10 साल के बच्चों को सबसे ज्यादा होती है। लेकिन अगर चोट लगने के बाद नाक से खून 10 मिनट से ज्यादा आता रहे तो इसे नार्मल न समझे ये आपके लिए खतरनाक हो सकता है। उन्होंने कहा कि इन चीजों को कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और तुंरत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
डॉक्टर नवीन चंद्र पांडे ने नाक से खून आने की समस्या को दूर करने के लिए वीडियो को माध्यम से कुछ होम्योपैथिक टिप्स दी।