Life Style

पायरिया और दांतों का हिलना होगा बंद ( वीडियो साहस होम्योपैथिक क्लीनिक)


हल्द्वानी: दर्द कोई भी परेशानी होती ही है। उसी तरह दांत की परेशानी भी है। पायरिया और दांतों के हिलने जैसी समस्या पर हल्द्वानी साहस क्लीनिक के डॉक्टर एनसी पांडे ने होम्योपैथिक दवाएं बताई। दांतों में गंदगी साफ करने के लिए भी यह दवा कारगर है।

  • पायरिया की शुरुआत, दांतों की ठीक से देखभाल न करने, अनियमित ढंग से जब-तब कुछ-न-कुछ खाते रहने के कारण तथा भोजन के ठीक से न पचने के कारण होता है।
  • लि‍वर की खराबी के कारण रक्त में अम्लता बढ़ जाती है। दूषित अम्लीय रक्त के कारण दांत पायरिया से प्रभावित हो जाते हैं।
  •  मांसाहार तथा अन्य गरिष्ठ भोज्य पदार्थों का सेवन, पान, गुटखा, तम्बाकू आदि पदार्थों का अत्यधिक मात्रा में सेवन, नाक के बजाए मुंह श्वास लेने का अभ्यास, भोजन को ठीक से चबाकर न खाना, अजीर्ण, कब्ज आदि पायरिया होने के प्रमुख कारण हैं।
To Top