हल्द्वानी: सांस फूलने के शिकायते डॉक्टरों के पास अधिक पहुंचने लगी हैं। हल्द्वानी साहस होम्योपैथिक के डॉक्टर नवीन पांडे कहते हैं कि सांस फूलने की समस्या का मतलब है कि ऑक्सीजन का ठीक से नहीं मिल पाना। इससे फेफड़ो पर अधिक दवाब पड़ता है। डॉक्टर पांडे कहते हैं कि अगर इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया जाए तो यह खतरनाक साबित हो सकती है।
सांस फूलने के कारण पर उन्होंने बताया कि ज्यादा मोटापा व दूसरा शरीर में खून यानी लाल कणों की कमी। अगर औक्सीजन को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने वाले रक्तकणों यानी हीमोग्लोबिन की कमी है तो औक्सीजन की सप्लाई बाधित होगी। इस समस्या पर वीडियो के माध्यम से उन्होंने टिप्स दी।