Uttarakhand News

पिथौरागढ़ में दिल दहला देने वाला हादसा: कैसे खत्म हो गईं 8 जिंदगियां? जानिए

Pithoragarh Jeep Accident
Ad

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में मंगलवार शाम एक बेहद दुखद हादसा हो गया। मुवानी कस्बे से बोकटा गांव की ओर जा रही एक जीप सुनी पुल के पास अचानक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। इस हादसे में कुल 8 लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो मासूम स्कूली बच्चे भी शामिल हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा शाम करीब 5 बजे हुआ जब जीप जिला मुख्यालय से करीब 52 किलोमीटर दूर थी। जीप में कुल 14 लोग सवार थे। जैसे ही जीप नदी में गिरी वहां चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया…जहां उनका इलाज जारी है।

मारे गए सभी लोग बोकटा गांव के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। हादसे में जान गंवाने वालों में सिमरन (8), तनुजा (14), विनीता (15), नरेंद्र सिंह (40, चालक), राजन सिंह (60), होशियार सिंह (65), शांति देवी (50) और दीक्षा (26) शामिल हैं। वहीं घायल हुए लोगों में विनीता (20), योगेश कुमार, श्याम सिंह मुनौला (35), दीवान सिंह (55), सुमित सिंह (22) और पूजा मुनौला (30) का नाम सामने आया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की। साथ ही प्रशासन को निर्देश दिया कि घायलों के इलाज में कोई कमी न रहे।

फिलहाल हादसे की असली वजह का पता नहीं चल पाया है….लेकिन माना जा रहा है कि जीप के फिसलने से यह हादसा हुआ। पुलिस और प्रशासन की ओर से जांच की जा रही है।

Ad Ad
To Top