Uttarakhand News

भारी बारिश के साथ उत्तराखंड से विदा होगा मानसून, दो दिन के लिए अलर्ट जारी


देहरादून राज्य से अभी तक मानसून की विदाई नहीं हुई है। ऐसे में अब मौसम विभाग की तरफ से मानसून की विदाई से पहले भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। बताया जा रहा है कि 5 और 6 अक्टूबर को प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की पूरी संभावना है।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक 10 अक्टूबर तक मॉनसून विदा हो सकता है। हालांकि आपको बता दें कि सितंबर में इस साल अत्यधिक वर्षा हुई है। मौसम विभाग ने अब 10 अक्टूबर तक मानसून की विदाई की उम्मीद जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले 2 दिन प्रदेश में ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रह सकता है। जबकि पहाड़ी इलाकों में बौछार पड़ सकती है। 5 और 6 अक्टूबर को काफी हिस्सों में बारिश होगी, यह संभावना जताई गई है।

Join-WhatsApp-Group
To Top