Uttarakhand News

उत्तराखंड मौसम विभाग ने नैनीताल समेत कुल 8 जिलों में भारी बारिश का अपडेट

Ad

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने आज राज्य के कई हिस्सों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक प्रदेश के 8 जनपदों हरिद्वार, नैनीताल, उधम सिंह नगर, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत और बागेश्वर में आज दिनभर तेज से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए इन जिलों के जिलाधिकारियों ने सतर्कता बरतते हुए छुट्टी का आदेश जारी किया है। प्रशासन के निर्देशानुसार उधम सिंह नगर, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चंपावत और देहरादून जिलों में आज सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। यह आदेश कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों के लिए लागू रहेगा। साथ ही, आंगनबाड़ी केंद्रों में भी आज अवकाश घोषित किया गया है।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कुछ क्षेत्रों में बारिश इतनी तेज हो सकती है कि निचले इलाकों में जलभराव और पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की स्थिति पैदा हो सकती है। इस कारण स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। खासकर नदी-नालों के किनारे जाने से बचने और अनावश्यक यात्रा न करने की सलाह दी गई है।

प्रदेश के कई पहाड़ी क्षेत्रों में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। कई जगहों पर सड़क मार्ग बाधित हो गए हैं और यातायात व्यवस्था पर असर पड़ा है। वहीं, मैदानी इलाकों में भी जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है।

प्रशासन ने आपात स्थिति से निपटने के लिए संबंधित विभागों को अलर्ट पर रखा है और राहत दलों को तैनात किया गया है। इसके अलावा, मौसम विभाग लगातार स्थिति की निगरानी कर रहा है और जरूरत पड़ने पर नए अपडेट जारी करेगा। जनता से अपील है कि वे मौसम संबंधी अलर्ट पर ध्यान दें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top