Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। मौसम विभाग की ओर से अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। इस साल उत्तराखंड ने बारिश के नए रिकॉर्ड बनाए हैं। लगातार बारिश हो रही है और इसके चलते कई मार्ग बंद हैं। मौसम विभाग ने 22 अगस्त तक के लिए अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले दो दिन बारिश से थोड़ी राहत की उम्मीद हैं। जबकि अगले सप्ताह के बाद फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और 22 अगस्त के बाद प्रदेश के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश की आशंका है।विभाग के मुताबिक देहरादून के साथ ही टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में कई स्थानों पर तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है।