Uttarakhand News

नैनीताल समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना

Ad

Uttarakhand: Weather: Alert: मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने राज्य के कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। केंद्र के निदेशक डॉ. सी.एस. तोमर ने बताया कि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान तेज से मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।

पूर्वानुमान के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने और गर्जन-तड़ित की भी आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। विशेषकर पर्वतीय मार्गों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, क्योंकि भारी बारिश से भूस्खलन और सड़क अवरोध जैसी समस्याएँ उत्पन्न हो सकती हैं।

वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। खेतों या खुले स्थानों पर कार्य करते समय बिजली गिरने के खतरे से बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतनी होगी। विभाग ने आपदा प्रबंधन तंत्र को भी अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।

मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं तेज हवाओं और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। ऐसे में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और मौसम की ताज़ा अपडेट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top