Nainital-Haldwani News

भुजीयाघाट में बहे दो युवक, एक को पुलिस ने सकुशल किया रेस्क्यू, दूसरे की तलाश जारी

Ad

Haldwani News: Ranibagh: Rain: लगातार हो रही मूसलधार बारिश के चलते शहर के गुलाबघाटी इलाके के पास रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। स्कूटी पर सवार दो युवक सड़क पर बहते तेज पानी की धारा में बह गए। बताया जा रहा है कि यह घटना गौला नदी के पास स्थित एक नाले की है, जहां बारिश के चलते पानी का स्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया था।

हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किया। टीम ने साहस दिखाते हुए तेज बहाव में फंसे एक युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि दूसरा युवक अब भी लापता है और उसकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।

बारिश के चलते गौला नदी उफान पर है और आसपास के क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई है। कई सड़कों पर पानी भर जाने से यातायात बाधित हो गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी-नालों और जलभराव वाले इलाकों की ओर न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और राहत टीम लगातार अलर्ट पर है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top