
Uttarakhand News: Rain: Alert: मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सात जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में आज भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। वहीं, देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल और रुद्रप्रयाग में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
विभाग ने लोगों से सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की है, क्योंकि अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल सकता है।
28 अगस्त की रात से ही कई इलाकों में तेज बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है।
29 अगस्त को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है।
30 और 31 अगस्त को भी पर्वतीय जिलों में तेज बारिश जारी रहने का अनुमान है।
लगातार हो रही रात की बारिश से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ सकता है और भूस्खलन का खतरा भी बना हुआ है।






