Nainital-Haldwani News

फिर बिगड़ेगा मौसम, नैनीताल समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी


Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर एक बार फिर से शुरू हो गया है। मानसून की सक्रियता दोबारा बढ़ने से ज्यादातर क्षेत्रों में बादल मंडरा रहे हैं और बौछारों का सिलसिला भी जारी है। एक बार फिर मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 28 सितंबर को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। ( Weather Updates )

इन जिलों में बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 28 सितंबर को पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा हो सकती है। जिसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार-पांच दिनों में मानसून की विदाई हो जाएगी। ( Heavy rainfall alert issued in Uttarakhand )

Join-WhatsApp-Group

मानसून की विदाई

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड में अक्टूबर महीने से बारिश का सिलसिला थमता हुआ नजर आएगा। इसके बाद मौसम सुहावना रहेगा। तापमान सामान्य रहने से गर्मी और नमी से लोगों को राहत मिलेगी। दून में शुक्रवार को सुबह बादल मंडराते रहे और कहीं-कहीं बौछारें पड़ीं। दोपहर बाद भी कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी का क्रम बना रहा। जिसके चलते तापमान सामान्य से नीचे पहुंच गया है। ( Monsoon )

To Top