Uttarakhand News

मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, 26 सितंबर को उत्तराखंड के इन जिलों में होगी भारी बारिश


Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में कई दिनों से चटख धूप के चलते पड़ रही गर्मी से बुधवार को राहत मिली। देहरादून समेत कई पर्वतीय जिलों में मूसलाधार बारिश हुई। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार 30 सितंबर तक प्रदेश में विभिन्न जिलों में बारिश की संभावना बनी रहेगी। ( Uttarakhand Weather Updates )

इन जिलों में भारी बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में 25 सितंबर से मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। 26 सितंबर को प्रदेश के पहाड़ी जिलों में ज्यादातर जगहों और मैदानी जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना भी जताई गई है। ( Rainfall alert in Uttarakhand )

Join-WhatsApp-Group

मानसून विदाई लेगा

मौसम विभाग के अनुसार सितंबर माह के अंतिम दिनों में मानसून विदाई ले लेगा। 28 सितंबर के बाद राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है लेकिन तापमान में अच्छी गिरावट देखने को मिलेगी। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं बुधवार को देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में हुई बारिश से सड़कों में जल भराव हो गया और जगह-जगह जाम भी लग गया। रात के समय भी बादल गरजते रहे और झमाझम बारिश हुई। जिसके चलते बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ( Monsoon )

To Top