हल्द्वानी: उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हेली सेवा का विस्तार किया जा रहा है। पर्वतीय जिलों में भी हेली सेवा का लाभ लोगों को जल्द मिलने वाला है। अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ के लिए हेली सेवा का ट्रायल हुआ था जो सफल रहा है।
दिल्ली से डीजीसीए की टीम अल्मोड़ा पहुंची और हेली सेवा का ट्रायल लिया। ट्रायल के सफल होने के बाद टीम अब रिपोर्ट पेश करेगी जिसके बाद सेवा को शुरू किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक हेली सेवा अल्मोड़ा से देहरादून और अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ के लिए शुरू की जाएगी।
हेली सेवा के शुरू होने के बाद व्यापार से जुड़े लोग और पर्यटकों को राहत मिलेगी क्योंकि सड़क मार्ग से यात्रा करने में कम से कम 10 से 12 घंटे का वक्त लगता है लेकिन हेली सेवा से यह 1 घंटे में सीमित हो जाएगा।
किराए पर गौर करें तो अल्मोड़ा से देहरादून का किराया 2500 रुपए प्रति सवारी और अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ का किराया 1500 रुपए प्रति सवारी हो सकता है।