रुद्रप्रयाग: केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश में सात लोगों की मौत होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फौरन जांच के आदेश दे दिए हैं और साथ ही अगले आदेशों तक हेली सेवा पर रोक भी लगा दी गई है। केदारनाथ में अभी भी मौसम खराब है। यहां बर्फबारी हो रही है।
हादसे में पायलट कैप्टन अनिल सिंह सहित कुल सात लोगों की मौत हुई है। जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर में बैठे यात्री दक्षिण भारत के बताए जा रहे हैं। हादसा केदारनाथ से 2 किमी दूर गरुड़चट्टी में हुआ है। हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का है। फिलहाल रेस्क्यू में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है।
प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। रिपोर्ट्स हैं कि केदारनाथ में घना कोहरा लगा हुआ है। वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य मंत्रियों ने भी दुख जताया है। सीएम धामी ने भी गहरी संवेदनाएं प्रकट की हैं।