Chamoli News

हेलीकॉप्टर में सवार होकर सैलानी करेंगे औली का दीदार,हिमालय दर्शन के देने होंगे 3 हजार रुपए


चमोली: 25 जनवरी से हिमालय दर्शन के लिए उत्तराखंड के चमोली में जोशीमठ के रविग्राम स्थित हेलीपैड से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी जो पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। हेलीकॉप्टर के माध्यम से पर्यटक हिमालय के करीब से दर्शन कर सकेंगे। हवाई सेवा के जोशीमठ प्रभारी विनीत सनवाल ने बताया कि हिमालय दर्शन के लिए प्रति व्यक्ति 3000 रुपये टिकट है। उन्होंने बताया कि करीब 10 मिनट का एक चक्कर होगा, जिसमें पर्यटक हिमालय दर्शन के साथ ही औली का दीदार भी कर सकेंगे।

यह भी पढ़े:पिथौरागढ़ में 10 रोडवेज बसों का संचालन हुआ बंद,लिस्ट में मुनस्यारी- डीडीहाट शामिल

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़े:हल्द्वानी में खुलासा:बचपन से था पुलिस में जाने का शौक,सपना पूरा नहीं हुआ तो बने चोर

प्रभागीय वनाधिकारी राजीव धीमान ने बताया कि आनंदवन में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। आनंदवन में नक्षत्र वाटिका, नवग्रह वाटिका व सीता वाटिका के साथ ही ट्रेल्स तैयार किए गए हैं, जिसका पर्यटक जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं, दून चिड़ियाघर में भी पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ हैं।

दून चिड़ियाघर के क्षेत्राधिकारी मोहन सिंह रावत ने बताया कि चिड़ियाघर में पर्यटक घड़ियाल, मगरमच्छ जैसे जलीय जीवों के साथ ही एमू, शुतुरमुर्ग समेत 25 प्रजातियों के देसी-विदेशी पक्षियों का दीदार कर रहे हैं। और उनके साथ फ़ोटोज़ खिचवा रहे हैं। रविवार को सुबह जोशीमठ-औली रोपवे के टिकट को लेकर पर्यटकों के बीच माहोल गरम हो गया बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत कराया गया। पुलिस की मौजूदगी में ही रोपवे के टिकटों को बेचा गया।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड:शहीद को पत्नी का सलाम,फौज में शामिल होकर ज्योति ने किया पति का सपना पूरा

यह भी पढ़े:जय हो…गणतंत्र दिवस परेड में अपनी टीम को लीड करेंगे उत्तराखंड के कैप्टन शुभम शर्मा

To Top