Uttarakhand News

पर्यटकों के लिए निगम ने खर्चे 22 लाख रुपए, Hi-Tech शौचालय में गंदगी फैलाई तो होगा जुर्माना


ऋषिकेश: स्वच्छ भारत सर्वेक्षण के तहत शहर को सार्वजनिक हाईटेक शौचालय मिला है। स्वच्छ भारत सर्वेक्षण से वित्त पोषित करीब 22 लाख की लागत से ऋिषिकेश में बने इस हाईटेक शौचालय का मेयर अनिता ममगाईं ने लोकार्पण किया। शहर में 10 हाईटेक शौचालय बनाने का लक्ष्य है। इसका लाभ तो यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मिलेगा ही साथ ही इसका सार्थक संदेश भी पूरे देश भर में जाएगा। इसमें सफाई का विशेष ध्यान देना होगा। गंदगी फैलाने वालों पर जुुर्माना भी लगाया जाएगा। संस्था को यह हाईटेक शौचालय दो साल के अनुबंध पर दिया गया है।

यह भी पढ़े:जिले में एक और चरस तस्कर पकड़ा गया,90 दिनों में पकड़ी जा चुकी है 25 किलो चरस

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़े:नए साल से पहले दहला हल्द्वानी,काठगोदाम निवासी युवक की गोली मारकर हत्या

गुरुवार की दोपहर महापौर उत्तराखंड के प्रणेता स्व इन्द्रमणि बडोनी की जंयती पर उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए महापौर ने हाईटेक शौचालय को जनता के सुपुर्द कर दिया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि ऋषिकेश के प्रथम हाईटेक शौचालय ने ही स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में सबसे बेहतरीन और हाईटेक सुविधाओं से लैस शौचालय की लिस्ट में अपना नाम शामिल करा कर हमारे प्रयासों पर सफलता की मुहर लगा दी है।

मुख्य नगर आयुक्त एनएस क्वीरियाल ने कहा कि शहर को एक हाईटेक शौचालय मिल गया है। दूसरा शौचालय तहसील में बनाया जा रहा है। तीसरा शौचालय एम्स के पास बनाया जाएगा, लेकिन यहां पर जमीन को लेकर विवाद है। चौथा शौचालय अमितग्राम गुमानीवाला में बनाया जाएगा।

यह भी पढ़े:नैनीताल नया साल:इन जगहों पर होगी वाहनों की पार्किंग, फिर लेनी होगी शटल सेवा

यह भी पढ़े:उत्तराखंड सरकार की अच्छी पहल, अब शहीदों के परिवारों को मिलेगी इकठ्ठी धनराशि

To Top