Dehradun news: राजधानी देहरादून से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां देहरादून के चकराता रोड स्थित एक प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट के बाथरूम में हिडन कैमरा लगा हुआ था। होटल में खाना खाने पहुंचे ग्राहकों की नजर अचानक कैमरे पर पड़ी तो हंगामा हो गया। जिसके बाद कैंट कोतवाली पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक और कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ( Hidden camera found in ladies Washroom in dehradun )
छत पर कैमरा लगा था
बता दें कि नोएडा की एक महिला अधिवक्ता परिवार सहित गुरुवार रात करीब 9.30 बजे खाना खाने के लिए होटल पहुंची। जब वह बाथरूम गई तो वहां पर एक सफाई कर्मचारी मौजूद था। अन्य लड़कियां भी बाथरूम गई तो कर्मचारी अंदर बाहर करने लगा, जिसे देख उन्हें कुछ अजीब लगा। इसके बाद एक महिला और युवती बाथरूम गई, तो उन्होंने देखा कि छत पर कैमरा लगा था, जिसकी उन्होंने फोटो ले ली। इसके बाद रेस्टोरेंट में हंगामा हो गया। कुछ ही देर बाद बाथरूम से कैमरा गायब था। रेस्टोरेंट मालिक को जब कैमरे की वीडियो दिखाने को कहा तो उसने मना कर दिया। ( Hidden camera found in Anandam restaurant ladies Washroom in dehradun )
रिकॉर्डिंग भी कब्जे में ले ली
एसएसपी देहरादून अजय सिंह के सख्त निर्देश पर कैंट पुलिस ने बीती रात को ही आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है। वहीं रेस्टोरेंट के बाथरूम में छिपाए गए मोबाइल की रिकॉर्डिंग भी कब्जे में ले ली है। वहीं, रेस्टोरेंज मालिक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं इंस्पेक्टर कैंट कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि रेस्टोरेंट में काम करने वाला आरोपी युवक विनोद निवासी झारखंड अपने मोबाइल को महिला बाथरूम में छिपा कर उसे रिकॉर्डिंग के लिए ऑन कर देता था। आरोपी एक साल से रेस्टोरेंट में काम कर रहा था।