Pithoragarh News

धारचूला सहित इन इलाकों में हाई अलर्ट, काली नदी ने धारण किया रौद्र रूप


पिथौरागढ़: जनपद के धारचूला के पास स्थित काली नदी के खतरे के निशान से उप्पर बहने के बाद प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें कि धारचूला से लेकर पंचेश्वर के बीच कालिका, बलुवाकोट, जौलजीबी, तीतरी, तल्लाबगड, झूलाघाट तक अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से नदी किनारे नहीं जाने की खास अपील की गई है।

फिलहाल प्रशासन के निर्देश पर क्षेत्र के पुलिस थाने और एसएसबी की टीम सक्रिय हो गई गै। गौरतलब है कि बीते शुक्रवार की रात को नेपाल के लास्कु में बादल फटने से काली नदी का जलस्तर बढ़ गया था। जिसकी वजह से पिथौरागढ़ के क्षेत्र में भी भारी नुकसान हुआ था। इसी वजह से भारत में एक महिला और नेपाल में छह लोगों की मौत हो गई थी।

वहीं, तेजम तहसील के बला गांव के बस्ती तोक में रविवार की रात की बारिश से गंगा राम का आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गया। खोतिला के व्यास नगर के करीब पचास मकान पानी में डूब गए। पशुपति देवी नामक 65 वर्षीय महिला की पानी में डूबने से मौत हो गई थी। बता दें कि काली नदी का रौद्र रू प हर किसी को डरा रहा है।

To Top