Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में ऑटोमोबाइल बाजार पैक, ग्राहकों की पंसद बन रही है इलेक्ट्रिक स्कूटी


हल्द्वानी: कोरोना वायरस को पीछे छोड़ते हुए लोग इस बार नवरात्र में शॉपिंग करने के लिए घरों से निकल रहे हैं। उम्मीद से ज्यादा भीड़ बाजार में देखने को मिल रही है। आमूमन नवरात्र के बाद लोग दिवाली की शॉपिंग शुरू करते हैं। नवरात्र जैसे खुशियों के त्योहारो की वजह से बाजार चकमका रहे हैं। ऑटोमोबाइल सेक्टर में बहुत ज्यादा रौनक दिखाइ दे रही है । शोरूम संचालकों से प्राप्त डिटेल के मुताबिक नवरात्र के शुरूआती चार दिनों में हल्द्वानी में 1100 से अधिक कारों की बिक्री या बुकिंग हो चुकी हैं। कुछ ब्रांडो के चुनिंदा मॉडलों की ऐसी डिमांड है कि वेटिंग एक माह से भी लंबी है। शासत्रो में नवरात्र में खरीदारी को समृद्धि कारक बताया गया है ।

शोरूम में दिन भर ग्राहकों का आगमन होने के कारण कारोबारियों को फुर्सत नहीं है । हल्द्वानी में 15 से अधिक कार ब्रांडों के शोरूम हैं । त्योहारों में लगभग सभी शोरूम ग्राहकों से भरे रह रहे हैं। ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियां एक्सचेंज बोनस के साथ साथ कई तरह की छूट प्रदान कर रही है। रविवार को भी अधिकांश शोरूम सुबह से शाम तक पैक रहे। दोपहिया वाहन की बिक्री भी कम नहीं है। इसमे भी बढ़ोतरी नज़र आ रही है। करोबारियों के मुताबिक शुरूआती चार दिन में 1500 बाइक और स्कूटी बिक चुकी है। कंपनियां वाहनों पर कई ऑफर दे रहीं है । अभी कई गाड़ियों की बुकिंग हैं । दोपहिया वाहनों में इलेक्ट्रिक वाहन पसंद किए जा रहे हैं । कारोबारियों का कहना है कि बढ़ते दामों को देखते हुए आफिस आने जाने वाले लोग इलेक्ट्रिक वाहनो को पसंद कर रहे हैं । इलेक्ट्रक दोपहिया वाहन 45000 से शुरू है।

Join-WhatsApp-Group
To Top