Nainital-Haldwani News

CBSE नतीजे: हिमालय विद्या मंदिर स्कूल में छात्राएं रही छात्रों से आगे…टॉपर्स में शामिल रहा नाम


हल्द्वानी: हिमालय विद्या मंदिर स्कूल हल्द्वानी का सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं का परीक्षाफल शानदार रहा। विद्यालय की छात्रा डिशी कांडपाल ने 88% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। आगे पढ़ें…
प्रथम चार स्थानों पर आने वाले बच्चों में निम्न बच्चे शामिल है –आगे पढ़ें…

  1. प्रथम स्थान पर –डिशी कांडपाल (88%)
  2. द्वितीय स्थान पर – शिवांगी भटृ (85%)
  3. तृतीय स्थान पर- नवीन बिष्ट (84.8%)
  4. तृतीय स्थान पर – प्रांजल अग्रवाल (85%) आगे पढ़ें…

बात हाईस्कूल की करें तो विद्यालय की छात्रा अमरिता कुमारी ने 93.8% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम चार स्थानों पर आने वाले बच्चों में निम्न बच्चे शामिल है – आगे पढ़ें…

Join-WhatsApp-Group
  1. प्रथम स्थान पर –अमरिता कुमारी (93.8%)
  2. द्वितीय स्थान पर – उज्ज्वल कांडपाल (92.8%)
  3. तृतीय स्थान पर- सफ्फरूद्दीन (92.4%)
  4. चतुर्थ स्थान पर – श्वेता शर्मा (90.4%)
To Top