Nainital-Haldwani News

उत्तराखंड में भाइयों ने की शुरुआत,अब हिमालयन एडहेसिव्स का हिस्सा बनें शिखर धवन


नई दिल्ली, अप्रैल 2025: एडहेसिव उद्योग में तेजी से उभरते ब्रांड हिमालयन एडहेसिव्स ने भारतीय क्रिकेट स्टार शिखर धवन को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त करने की घोषणा की है। इस साझेदारी के जरिए कंपनी अपने बाज़ार में प्रभाव को और मजबूत करने और उपभोक्ताओं के बीच भरोसे को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठा रही है।

Ad

सिसोदिया ग्रुप द्वारा समर्थित हिमालयन एडहेसिव्स ने उच्च गुणवत्ता वाले बॉन्डिंग समाधानों और जर्मन तकनीक पर आधारित अपने उत्पादों के लिए तेजी से पहचान बनाई है। अपने अत्याधुनिक उत्पादन संयंत्र और अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के प्रति प्रतिबद्धता के साथ, कंपनी उद्योग में नया मापदंड स्थापित करने की दिशा में अग्रसर है।

Join-WhatsApp-Group

शिखर धवन की क्रिकेट के मैदान पर मजबूती, भरोसेमंद प्रदर्शन और स्थिरता के लिए प्रसिद्ध छवि, हिमालयन एडहेसिव्स के विजन – मजबूत और टिकाऊ उत्पादों – के साथ पूरी तरह मेल खाती है।

हिमालयन एडहेसिव्स के निदेशक आदित्य सिसोदिया ने कहा,
“हम भले ही बाज़ार में नए हैं, लेकिन गुणवत्ता और नवाचार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अडिग है। शिखर धवन जैसे मजबूत और भरोसेमंद खिलाड़ी के साथ जुड़कर हम अपने ब्रांड के मूल्यों को और मजबूती देते हैं।”

शिखर धवन ने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा,
“हिमालयन एडहेसिव्स जैसे नवोन्मेषी और गुणवत्ता-केन्द्रित ब्रांड से जुड़कर मुझे बेहद खुशी हो रही है। जैसे क्रिकेट में तकनीक और सटीकता सफलता को परिभाषित करती है, वैसे ही यह ब्रांड एडहेसिव उद्योग में नया मापदंड स्थापित कर रहा है।” इस अभियान के ज़रिए हिमालयन एडहेसिव्स का उद्देश्य ब्रांड की पहचान को और व्यापक बनाना और इसे एक भरोसेमंद नाम के रूप में स्थापित करना है।

To Top