हल्द्वानी: चकलुआ स्थित मलकानी क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे अंडर-14 टूर्नामेंट के लीग मुकाबलों का रोमांच नॉक आउट से गायब रहा। ऐसा इसलिए की प्रतियोगिता में दोनों ग्रुप्स को टॉप करने वाली एसआरएस और कॉल्ट्स को सेमीफाइनल में एक तरफा हार का सामना करना पड़ा। प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में हिमालयन क्रिकेट एकेडमी ने कॉल्ट्स को 200 रनों से मात देते हुए फाइनल में दमदार तरीके से जगह बनाई।
हिमालयन की ओर दो खिलाड़ी इस मैच के हीरों रहे। पहले बल्लेबाजी में रक्षित ने कमाल दिखाया तो वहीं गेंदबाजी में अभिनव की हैट्रिक ने कॉल्ट्स को किसी बुरे सपने जैसा दर्द दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हिमालयन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाजों ने क्रीज़ पर वक्त तो बिताया लेकिन वो उसे रनों पर तब्दील नहीं कर सके। उदित 17 और मयंक दो रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रक्षित डालाकोटी और आयुष बसेरा ने एक बार फिर टीम को संकट से उभारा। दोनों ने कॉल्ट्स के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया और स्कोर बोर्ड को एक-एक करके आगे बढ़ाने लगे। इस बीच दोनों ने कमजोर गेंदो को बाउंड्री के बाहर भी पहुंचाया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 93 रनों की साझदेराी की जिसने हिमालयन की टीम को एक बार फिर पटरी पर ला दिया।
बसेरा 25 रनों की पारी खेलकर आउट हुए।वही रक्षित डालाकोटी ने एक बार फिर सभी का ध्यान अपनी तरफ खीचा। रक्षित ने शानदार 78 गेंदों में 90 रनों की पारी खेली। भले ही वो अपना शतक पूरा नही कर पाए लेकिन उन्होंने दर्शकों को ये साबित किया उनका क्रिकेट में भविष्य उज्जवल होने वाला है। रक्षित की पारी चौके-छक्कों से भरी बिल्कुल नहीं रही लेकिन उन्होंने एक-एक दो-दो रन करके विपक्षी गेंदबाजी क्रम की कमर तोड़ दी।
अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपनी 90 रनों की पारी में केवल 6 चौके लगाए। रक्षित के अलावा हिमालयन की ओर से बल्लेबाजी में भावेश ने 19, अभिषेक ने 14 और हेमराज ने 2 रनों का योगदान दिया। हिमालयन के लिए पिछले मैच में शानदार पारी खेलने वाले कप्तान आरुष इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए। निर्धारित तीस ओवर में हिमालयन की टीम 199 रन बनाने में कामयाब रही।
200 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी कॉल्ट्स की टीम को फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज रोहन से काफी उम्मीदे थी लेकिन वो उसमें खरे नहीं उतरें और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। हिमालयन के गेंदबाज पहला विकेट मिलने के बाद कॉल्ट्स पर पूरी तरीके से चढ़ बैठे।
शानदार गेंदबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कॉल्ट्स के 6 बल्लेबाज अपना खाता खोलने में भी नाकाम रहे। हिमालयन की ओर अभिनव ने कॉल्ट्स की पारी के 19वें ओवर में हैट्रेक लेकर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। इसके अलावा हिमालयन की ओर से गेंदबाजी में अभिषेक और हेमराज ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।