हल्द्वानी: चकलुआ स्थित मलकानी क्रिकेट ग्राउंड में समरकप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में हिमालयन क्रिकेट एकेडमी ने हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी को 30 रनों से पराजित किया। इस जीत के साथ हिमालयन ने साल 2018 में अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताब पर तीसरी बार कब्जा किया और हर बार उसके सामने हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी ही थी।
बुधवार को अंडर-12 प्रतियोगिता के फाइनल में हिमालयन क्रिकेट एकेडमी को हराने में कामयाब होने वाली हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी ने अंडर-14 के फाइनल में आत्मविश्वाश के साथ उतरी थी। हिमालयन की शुरूआत अच्छी दिशा में जा रही थी लेकिन हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाजों ने उस पर ग्रहण लगा दिया। पहले विकेट के लिए 25 रन जोड़ने वाले सलामी बल्लेबाज आरुष मलकानी 14 और यशराज 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
उसके बाद बल्लेबाजी करने आए रक्षित के कंधों में एक बार फिर टीम को संकट से उभारने का जिम्मा आ गया और उन्होंने एक छोर संभालकर रखा। 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अभिषेक ने कुछ वक्त के लिए क्रीज पर वक्त जरूर जमाया लेकिन वो अच्छे स्टार्ट का फायदा नहीं उठा सकें। रक्षित और अभिषेक के बीच 40 रनों की साझेदारी हुई।अभिषेक ने 17 रनों की पारी खेली। इसके बाद दूसरे छोर से हिमालयन के बल्लेबाज अपना विकेट विपक्षी गेंदबाजों को तोहफे में देते हुए पवेलियन लौटते नजर आए। रक्षित डालाकोटी ने एक बार फिर सयंम का परिचय दिया और स्ट्राइक अपने पास रखने का फैसला किया। रक्षित ने शानदार 55 रनों की पारी खेली और टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। वहीं निचले क्रम के अभिनव ने रक्षित का विकेट पर टिककर अच्छा साथ दिया। रक्षित के 55 रनों पर आउट होने के बाद हिमालयन की पूरी टीम 39.1 ओवर में 144 रनों पर सिमट गई। हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी की ओर गेंदबाजी में सबसे ज्यादा पारितोष और गंधर्व ने 2 विकेट लिए।
145 रनों रन के लक्ष्य पा पीछा करने उतरी हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज सहदेव ने एक बार फिर टीम को निराश किया और शून्य पर आउट हो गए। वहीं टीम की रीढ़ कहे जाने वाले अनिरुद्ध बोरा भी केवल 7 रन बना सके। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए अभुदय भी केवल 14 रन बना सके।
एक बार फिर टीम की नैया पार लगनाने ती जिम्मेदारी प्रतियोगिता में एकमात्र शतक लगाने वाले पारितोष पर आ गई। पारितोष ने 6वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए इशान के साथ 37 रनों की साझेदारी कर टीम को पटरी पर लाने की कोशिश की लेकिन इशान (16रन) के रन आउट होने के बाद हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज तास के पत्तों की तरह सिमट गए। पारितोष राणा ने टीम को लक्ष्य के करीब ले जाने की पूरी कोशिश की लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। पारितोष ने 39 रनों की पारी खेली।
हिमालयन के लिए गेंदबाजी में एक बार फिर स्पिनर अभिनव और अभिषेक ने मैच जिताऊं गेंदबाजी की। अभिनव ने एक बार फिर 4 विकेट अपने नाम किए और उनके शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें प्रतियोगिता का बेस्ट गेंदबाज चुना गया। वहीं बेस्ट प्लेयर का खिताब रक्षित डालाकोटी को दिया गया। वहीं प्रांजल को केवल एक विकेट मिला लेकिन उन्होंने विपक्षी बल्लेबाजों का बांधे रखा जिसका फायदा अन्य गेंदबाजों ने उठाने में कामयाब रहे।