Nainital-Haldwani News

अंडर-12 SRS कप में हिमालयन का कब्जा, SRS क्रिकेट एकेडमी को फाइनल में 9 विकेट से हराया


हल्द्वानी: अंडर-12 पंडित संतराम शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला एबीएम स्कूल स्थित एसआरएस क्रिकेट एकेडमी में हिमालयन क्रिकेट एकेडमी और मेजबान SRS के बीच खेला गया। इस मुकाबले में हिमालयन क्रिकेट एकेडमी ने 9 विकेट से जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा जमाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी SRS की टीम निर्धारित 20 ओवर में 101 रन बनाए।

एसआरएस की ओर से बल्लेबाज में सबसे ज्यादा प्रियांशु ने 30 और उपेंद्र ने 13 रनों की पारी खेली। वहीं हिमालयन की ओर से गेंदबाजी में नितिन ने 4 और आयुष ने 3 विकेट अपने नाम किए।

Join-WhatsApp-Group

nitin man of the match

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमालयन के सलामी बल्लेबाज राहुल और तनुज ने अच्छी शुरुआत की। हिमालयन को राहुल के रूप में पहला झटका लगा, उन्होंने 13 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे रक्षित डालाकोटी ने एक बार फिर टीम की नैया पार लगाई और टीम को जीत दिलाकर पवेलियन लौटे। रक्षित ने नाबाद 43 रन बनाए वहीं दूसरे छोर में तनुज भी शानदार टच में नजर आए और नाबाद 30 रनों का योगदान दिया।

abhinav pant best bowler of under-12 srs cup

फाइनल मुकाबले में गोपाल सिंह बिष्ट अध्यक्ष पब्लिक स्कूल एसोशिएशन, कैलाश भगत पीएसी सचिव, शशांक शर्मा डाइरेक्टर एबीएम स्कूल, मंयक शर्मा, दिवस शर्मा डाइरेक्टर एसआरएस एकेडमी, हरीश नेगी कोच एसआरएस क्रिकेट एकेडमी, महेंद्र सिंह उत्तराखण्ड पुलिस, महेंद्र बिष्ट कोच हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी, दान सिंह कन्याल कोच हिमालयन क्रिकेट एकेडमी, महेंद्र अधिकारी, नीरज बिष्ट, जीवन मिश्रा, विनय जोशी पूर्व क्रिकेटर और स्पोर्ट्स काउंसलर धीरेंद्र डालाकोटी मौजूद रहे। सभी ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ की और भविष्य के लिए बधाई दी।

rakshit dalakoti best bats,am and player of the tournament

अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में हिमालयन क्रिकेट एकेडमी के नितिन को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। वहीं टूर्नामेंट के बेस्ट गेंदबाज अभिनव पंत रहे तो रक्षित डालाकोटी बेस्ट बल्लेबाज और बेस्ट खिलाड़ी बनें। 

 

gopal singh bisht president public school administration

 

To Top