
हल्द्वानी: चकलुवा स्थित मेलकानी क्रिकेट ग्राउंड में चल रही जिला लीग में हिमालयन क्रिकेट एकेडमी ने नॉक आउट में जगह बना ली है। हिमालयन क्रिकेट एकेडमी ने जेएमके लालकुआं को 7 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी जेएमके लालकुआं ने मात्र 133 रन बनाए। जेएमके की ओर से बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा मोहित कोरंगा ने 54 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज हिमालयन के गेंदबाजों का सामना नहीं सका। हिमालयन की ओर से गेंदबाजी में सबसे ज्यादा सौरभ रावत 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं रोहित बिष्ट 2 , संतोष सिंह 1,गौरव दानी 1 और सुरज सतवाल को एक विकेट हासिल हुआ।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमालयन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सौरभ रावत केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए। इस बड़े विकेट को खोने के बाद भी हिमालयन के बल्लेबाजों थोड़ा नर्वस जरूर दिखे और अच्छी शुरुआत मिलने के बाद उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। लेकिन विकेक और नवीन की साझेदारी ने लालकुआं को मुकाबले में वापसी का कोई मौका नहीं दिया।विवेक और नवीन के बीच चौथे विकेट के लिए 82 रनों की साझदारी हुई। हिमालयन की ओर से विवेक कांडपाल 39*,दीपक कोश्यारी 22, नवीन भट्ट 37* और कुशाग्र मेलकानी ने 8 रन बनाए।







