टनकपुर: पूर्णागिरी में ग्रामीणों की सहूलियत और युवाओं के लिए उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया लगातार कार्य कर रहे हैं। संसाधन की कमी के वजह से जनता को परेशानी ना हो इसके लिए वह लगातार मंथन कर रहे हैं और अपने प्लान को फ्लोर पर उतार रहे हैं। गुरुवार को विधायक कैलाश गहतोड़ी की उपस्थिति में उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया कई सेवाओं को लॉंच किया।
यह भी पढ़े:उत्तराखंड खबर: कमाल की मुहिम शुरू, बिना मास्क वालों को पेट्रोल नहीं
यह भी पढ़े:उत्तराखंड के अस्पतालों ने छिपाया 89 कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा
1- क्षेत्र में अब आधार के लिए लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।आधार सेवा केंद्र को खोला गया है और इसके माध्यम से तहसील क्षेत्र की जनता को अब आधार बनाने एवं आधार में सुधार संबंधी सभी सेवाएं तहसील परिसर में मिल पाएंगे।
2- सिटीजन लाइब्रेरी भी खोली गई है। यह युवाओं के लिए फायदेमंद रहेगी। इसके माध्यम से युवाओं को विभिन्न सरकारी नौकरियों,परीक्षाओं तैयारी के बारे में जानकारी मिलेगी। इसके अलावा उन्हें अच्छी पुस्तकें और गुणवत्ता पूर्ण स्टडी मेटेरियल भी मिलेगा तो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करेगा। इसके अलावा देशभर की गतिविधियों के बारे में लोगों को पता चल पाए इसके लिए तहसील में आने वाली जनता को अखबार अथवा मैगजीन से जानकारी मिलेगी।
यह भी पढ़े:उत्तराखंड के महान गायक का गाना गाकर मैथिली ठाकुर ने जीता करोड़ों देवभूमिवासियों का दिल
यह भी पढ़े:नैनीताल के कई इलाकों में फैला कूड़ा, पालिका की कार्यशैली पर उठे सवाल
3- नागरिक सेवा केंद्र एवं एकल खिड़की प्रणाली: इसके माध्यम से नागरिकों को तहसील एवं उप जिला अधिकारी कार्यालय की सभी सेवाएं आसानी से एवं सुलभ तरीके से मिल पाएंगे। एकल खिड़की प्रणाली अर्थात सिंगल विंडो सिस्टम से तहसील एवं उप जिलाधिकारी कार्यालय से संबंधित सभी सेवाएं एक स्थान पर मिल पाएंगी।
4- कैफिटेरिया तहसील: यह एक आधुनिक कैंटीन है जिसको राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत गठित महिलाओं के स्वयं सहायता समूह द्वारा चलाया जाएगा इससे एक ओर जहां स्थानीय महिलाओं हेतु रोजगार सृजित होगा वही तहसील परिसर में स्वच्छ एवं स्वादिष्ट भोजन इत्यादि मिल सकेगी।