Uttrakhand school holiday Calendar:- नए साल की शुरुआत के साथ ही विद्यालय प्रशासन द्वारा उत्तराखंड राज्य में माध्यमिक विद्यालयों की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया गया है।
निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। जारी किए गए आदेश में माध्यमिक विद्यालयों के लिए ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन अवकाश के साथ अन्य अवकाश के लिए अवकाश तालिका तैयार की गई है।
विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन अवकाश की बात करें तो, 5000 फीट या उससे कम ऊंचाई वाले विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश लंबे वक्त के लिए रहेगा जबकि 5000 फीट से अधिक ऊंचाई वाले विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश दीर्घ अवकाश होगा।
5000 फीट या उससे कम ऊंचाई वाले विद्यालयों में ग्रीष्मकाल अवकाश 27 मई से 30 जून 2024 तक रहेगा। विद्यार्थियों के लिए ये अवकाश कुल 35 दिन का रहेगा। वहीं शीतकाल अवकाश की बात की जाए तो ठंड में 01 जनवरी 2024 से 13 जनवरी 2024 तक 13 दिन अवकाश देना सुनिश्चित किया गया है। इस तरह गृष्मकाल व शीतकाल अवकाश की कुल अवधि 48 दिन रखी गई है।
शीतकालीन दीर्घ अवकाश वाले विद्यालयों में ग्रीष्मकाल में 20 जून से 30 जून 2024 तक 11 दिन का अवकाश रहेगा। वहीं शीतकाल में 26 दिसंबर से 31 जनवरी 2025 तक 37 दिन का अवकाश दिया जायेगा। इस अनुसार 5000 से अधिक ऊंचाई वाले विद्यालयों में कुल 48 दिन की छुट्टी रहेगी।
इस के अलावा अलग-अलग त्योहारों के चलते साल भर में कुल 42 दिन स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि जिलाधिकारी त्योहारों की छुट्टियों की तारीख जरूरत पड़ने पर दोबारा निर्देशित कर सकते हैं। इसके अलावा प्रधानाध्यापकों को विवेकाधीन अवकाश घोषित करने की सूचना, संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को जरूरी रूप से देने को कहा गया है।