Uttarakhand News

कल से लापता था होमगार्ड, आज मिली खाई में दर्दनाक हालत में लाश

HomeGuard
Ad

Uttarakhand News : Uttarkashi : HomeGuard : Accident : SDRF : BreakingNews : उत्तरकाशी जनपद के मोरी क्षेत्र के मोताड पुल के पास गुरुवार को एक होमगार्ड जवान की मोटरसाइकिल नदी में गिरने से मौत हो गई। पुलिस और SDRF की टीम ने शुक्रवार को लापता जवान का शव बरामद किया।

जानकारी के अनुसार होमगार्ड जवान भरत सिंह (57) पुत्र स्वर्गीय सब्बल सिंह निवासी ग्राम बलाड़ी, नौगांव मोटरसाइकिल से पुरोला की ओर जा रहे थे। अचानक वाहन का नियंत्रण खो जाने के कारण मोटरसाइकिल नदी में गिर गई।

गुरुवार से लापता जवान के बारे में थाना मोरी को सूचना मिली कि नदी के पास एक मोटरसाइकिल दुर्घटना ग्रस्त अवस्था में पाई गई है। इसके बाद SDRF और पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और सघन सर्च एवं रेस्क्यू अभियान चलाया।

खोज के दौरान पुष्टि हुई कि मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति वही होमगार्ड जवान थे…जो गुरुवार से लापता थे। शव बरामद होने के बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top