Udham Singh Nagar News

गृह मंत्री अमित शाह ने एक साथ खोला 1236 करोड़ का पिटारा! पढ़िए उत्तराखंड किन जिलों को मिलेगा लाभ

Amit Shah
Ad

रुद्रपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को रुद्रपुर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। अमित शाह ने इन्वेस्टर समिट ग्राउंडिंग सेरेमनी का उद्घाटन करते हुए राज्य के विकास को नई दिशा देने वाली कई बड़ी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

इस समारोह में कुल 20 योजनाओं के लिए 1236.98 करोड़ रुपये की लागत से शिलान्यास और 105.86 करोड़ रुपये की लागत से बने विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया।

ये रहीं मुख्य घोषणाएं और काम……

हरिद्वार में 40वीं वाहिनी पीएसी के लिए 42.66 करोड़ से 108 आवास

रुद्रपुर में 31वीं वाहिनी पीएसी के लिए 47.79 करोड़ से टाइप द्वितीय आवास

पुलिस विभाग के लिए 14.90 करोड़ के अनावासीय और 35.66 करोड़ के आवासीय भवन

नए कानून के क्रियान्वयन हेतु 18.56 करोड़ की लागत से वीसी कक्ष

रुद्रपुर में गांधी पार्क के सौंदर्यकरण के लिए 5.55 करोड़

आंतरिक मार्ग विकास के लिए 8.13 करोड़

नैनीताल के मेट्रोपोल होटल परिसर में 42.77 करोड़ से सर्फेस पार्किंग

चंपावत में मल्टीलेवल कार पार्किंग व कॉम्प्लेक्स के लिए 9.99 करोड़

महिला सशक्तिकरण के तहत कामकाजी महिलाओं के लिए 126 करोड़ से छात्रा आवास

कुमाऊं विश्वविद्यालय में 45.68 करोड़ से विभिन्न विभागों का आधुनिकीकरण

टनकपुर में पेयजल आपूर्ति के लिए 171.54 करोड़

हल्द्वानी में प्रशासनिक भवन और बस टर्मिनल के लिए 378.35 करोड़

राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के लिए 71.57 करोड़

लोकार्पण में शामिल…..

पुलिस विभाग के 26.52 करोड़ से बने अनावासीय और 10.85 करोड़ से बने आवासीय भवन

पिथौरागढ़ में 34.49 करोड़ की लागत से बना जिला कारागार

चंपावत में 18 करोड़ और टनकपुर में 16 करोड़ से बने राजकीय पॉलिटेक्निक भवन

इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि ये सभी योजनाएं उत्तराखंड को विकास की ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगी। वहीं सीएम धामी ने भी केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हुए कहा कि राज्य सरकार हर मोर्चे पर बेहतर सुविधाएं और रोजगार के अवसर देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान हुए एमओयू और ग्राउंडिंग का लेखा-जोखा……

ऊर्जा: 1,03,459 करोड़ के 157 एमओयू (रोजगार 8,472), ग्राउंडिंग 40,341 करोड़

उद्योग: 78,448 करोड़ के 658 एमओयू (रोजगार 44,663), ग्राउंडिंग 34,086 करोड़

आवास: 41,947 करोड़ के 125 एमओयू (रोजगार 5,172), ग्राउंडिंग 10,055 करोड़

पर्यटन: 47,646 करोड़ के 437 एमओयू (रोजगार 4,694), ग्राउंडिंग 8,635 करोड़

उच्च शिक्षा: 6,675 करोड़ के 28 एमओयू (रोजगार 4,428), ग्राउंडिंग 5,116 करोड़

अन्य क्षेत्र: 79,518 करोड़ के 374 एमओयू (रोजगार 13,898), ग्राउंडिंग 3,292 करोड़

Ad Ad
To Top