Uttarakhand News

नैनीताल में मौन पालन करने पर मिलेगी 40 फीसदी सब्सिडी, ऐसे करें अप्लाई


Nainital: सर्वसधारण को सूचित किया जाता है कि उद्यान एंव खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उत्तराखण्ड कार्यालय वरिष्ठ कीट विद्, राजकीय मौनपालन केन्द्र ज्योलीकोट नैनीताल द्वारा उतराखण्ड राज्य के निवासियों हेतु राज्यसैक्टर योजनान्र्तगत मौनपालन व्यवसाय हेतु प्रतिलाभार्थी अधिकतम 10 मौनगृह / मौनवंश सहित 40 प्रतिशत राजसहायता में उपलब्ध कराने का प्राविधान हैं। सामान्य योजना में पर्याप्त मात्रा में आवेदन प्राप्त हो चुके है किन्तु अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अर्न्तगत लाभार्थियो के कम आवेदन प्राप्त हुए हैं।अतः अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अर्न्तगत लाभार्थी जो मौनपालन प्रशिक्षण प्राप्त किये हो निम्न प्रारुप में आवेदन कर मौनगृह / मौनवंश प्राप्त कर सकते हैं तथा लाभार्थि का चयन ‘पहले आओ पहले पाओं के आधार पर किया जायेगा।

To Top