Dehradun News

भीषण सड़क हादसा: सीमेंट से भरे ट्रोले से टकराई तेज रफ्तार कार…4 की मौत, 1 गंभीर घायल

Ad

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रविवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई…जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा प्रातः लगभग 03:10 बजे आशारोड़ी चेकपोस्ट के पास हुआ, जब हरियाणा नंबर की एक तेज रफ्तार मारुति रिट्ज कार सामने चल रहे सीमेंट से भरे ट्रोले से जा टकराई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाहन संख्या HR 42 E 2701 मारुति रिट्ज कार, जो सहारनपुर की ओर से देहरादून की तरफ आ रही थी, वह HR63F 5353 नंबर के ट्रोले से पीछे से टकरा गई। ट्रोला सीमेंट से भरा हुआ था और आशारोड़ी के पास धीरे गति से चल रहा था। अचानक पीछे से कार के तेज गति में होने के कारण टक्कर हो गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए।

कार में कुल पांच लोग सवार थे…..

अंकुश पुत्र अजीत निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत, हरियाणा

पारस पुत्र जयकरण निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत

विनय पुत्र विजय निवासी पुरखास धीरन, जिला सोनीपत

नवीन पुत्र नरेश निवासी खेड़ी, तहसील रोहतक, हरियाणा

अंकित पुत्र राजेश निवासी मेरिडा, तहसील जुलाना, जिला जींद, हरियाणा

टक्कर के बाद पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 एम्बुलेंस सेवा की मदद से कोरोनेशन व दून अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज दून अस्पताल में चल रहा है।

ट्रोला चालक आफताब, पुत्र जुल्फिकार, निवासी शेखपुरा कदीम, थाना देहात कोतवाली, जिला सहारनपुर से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। ट्रोले को कब्जे में ले लिया गया है और पूरे मामले की विधिक जांच व अग्रिम कार्रवाई जारी है।

Ad Ad
To Top