Regional News

भीमताल आने वाले पर्यटकों को मिली सौगात, हॉट एयर बलून में भरेंगे उड़ान


भवाली:नीरज जोशी: उत्तराखंड के भीमताल में पहली बार हॉट एयर बैलून का उदघाटन किया गया। बैलून का उद्घाटन उत्तराखण्ड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने किया। भीमताल गिरी एडवेंचर पहली बार लाखो रुपया खर्च कर पर्यटको के लिए हाट एयर बेलून लाया। प्रशिक्षित ट्रेनरों के जरिये इसे उड़ान दी जएगी। 25 से 30 लाख के इस बेलून को चलाने के लिए एक्सपर्ट ट्रेनरों की टीम भीमताल पहुंच चुकी हैं। गौरतलब हैं कि भीमताल हमेशा से पर्यटको के आकर्षण का केंद्र रहा है। अब यहाँ आने वाले पर्यटक हॉट एयर बेलून का भी मजा ले सकेंगे।

गुरुवार को प्रकाश पंत द्वारा बैलून का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में लोग बैलून को देखने पहुँचे। वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि भीमताल के लिए यह हर्ष का विषय हैं। हॉट एयर बैलून उत्तराखंड में पहली बार गिरी एडवेंचर ने शुरू किया है. इससे पर्यटको व क्षेक्ष में रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। हमारी सरकार पर्यटन क्षेत्रो के विकास के लिए आगे और ठोस कदम उठा रही हैं जिससे गरीब जनता को भी रोजगार का अवसर मिलेगा।

Join-WhatsApp-Group

हॉट एयर बेलून के मालिक स्वप्नल गिरी ने कहा कि उत्तराखंड भीमताल में यह पहली बार खोला जा रहा हमारे व क्षेत्र के सभी लोगो के लिए यह हर्ष का विषय हैं। इससे रोजगार व पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

To Top