Jobs

बैंक ऑफ बड़ौदा मे 2700 अप्रेंटिस पदों के लिए आज से आवेदन शुरू

BOB Bank
Ad

BOB Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा ने अप्रेंटिस अधिनियम के तहत 2025-26 के लिए अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम में 2700 रिक्तियों की घोषणा की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 11 नवंबर से 1 दिसंबर, 2025 तक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.bank.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

राज्यों के अनुसार रिक्तियों का विवरण

राज्य/संघ राज्य क्षेत्रसीटों की संख्या
आंध्र प्रदेश38
असम21
बिहार47
चंडीगढ़ (यूटी)
छत्तीसगढ़12
दादरा और नगर हवेली (यूटी)48
दिल्ली (यूटी)5
गोवा119
गुजरात10
हरियाणा400
जम्मू और कश्मीर36
झारखंड5
कर्नाटक15
केरल440
मध्य प्रदेश52
महाराष्ट्र56
मणिपुर2
मेघालय297
मिजोरम5
ओडिशा29
पुडुचेरी (यूटी)6
पंजाब96
राजस्थान215
तमिलनाडु159
तेलंगाना154
उत्तर प्रदेश307
उत्तराखंड22
पश्चिम बंगाल104
कुल2700

पात्रता मानदंड

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

आवेदन शुल्क

SC/ST: 0

दिव्यांगजन: 400 + GST

सामान्य/OBC/EWS: 800 + GST

चयन प्रक्रिया

प्रशिक्षुओं का चयन ऑनलाइन परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और राज्य की स्थानीय भाषा परीक्षा के आधार पर होगा। उम्मीदवारों को सभी चरणों में सफल होना अनिवार्य है।

स्टाइपेंड

चयनित प्रशिक्षु को 1 वर्ष की नियुक्ति अवधि के दौरान 15,000 प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा। प्रशिक्षु किसी अन्य भत्ते या लाभ के पात्र नहीं होंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top