Haldwani News: गौलापार स्थित वेंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सीबीएसई द्वारा संचालित हब आफ लर्निंग के अंतर्गत वीर रस कविता की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न स्कूलों ने प्रतिभाग किया । कक्षा द्वितीय से पांचवी तक के 40 बच्चों ने वीर रस कविता प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया ।
विभिन्न स्कूलों से आए शिक्षक निर्णायक मंडली में शामिल रहे । जिसका परिणाम कुछ इस प्रकार रहा। आराध्या बेलवाल(वेंडी स्कूल) ने प्रथम , नम्रता बेलवाल ( वेंडी स्कूल) द्वितीय ,भूमिका आर्या (पर्वत स्कूल) व नाविका जोशी( सेंट पॉल स्कूल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा तीसरी में अदिति पांडे (वेंडी स्कूल) ने प्रथम स्थान जीविका खेतवाल (वेंडी स्कूल) व युक्ति जांगी (जे डी जी एम स्कूल) ने द्वितीय स्थान, आराधना पांडे (हीरा कुँवर स्कूल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा चार में कार्तिक ल्वेशली व अदिति पाण्डे (वेंडी स्कूल) ने प्रथम स्थान श्रृष्टि मुहारी (वेंडी स्कूल) ने द्वितीय स्थान, यथार्थ रजवार (हीरा कंवर) व आयशा (पर्वत स्कूल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा पांचवी में वैष्णवी पांडे
(वेंडी स्कूल )ने प्रथम स्थान सौरभ भट्ट (पर्वत स्कूल) ने द्वितीय स्थान व गौरी सनवाल (वेंडी स्कूल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
वेंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र भावेश गिरी गोस्वामी व हिंदी की अध्यापिका ममता जोशी द्वारा पूरे कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया गया ।
वेंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ भावना बवाड़ी व निर्देशक डॉ विकल बवाड़ी ने सभी जीते हुए बच्चों को शुभकामनाएं दी व इसी प्रकार से अपने शिक्षा के स्तर को उच्चतम बनाने की बात कही ।
इस दौरान विभिन्न विद्यालय से आए शिक्षिकाएं जानकी मेहरा, कनक सुयाल, प्रिया मेहरा, कंचन टम्टा वह विद्यालय के कोऑर्डिनेटर वीरेंद्र सिंह रावत व मंजू थापा स्पोर्ट्स टीचर सतीश कुमार आदि शिक्षिक शिक्षिकाएँ विद्यालय में मौजूद रहे।