Dehradun News

उत्तराखंड में ऑनलाइन लूडो खेल रही पत्नी को पति ने गला घोंट कर मार डाला, फिर किया सरेंडर

File Photo
Ad

देहरादून: आज के जमाने में सहनशीलता की कोई जगह नहीं है। छोटे-मोटे विवाद मारपीट और हत्या की वारदातों में तब्दील हो रहे हैं।

पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक पत्नी की गला दबाकर पति ने हत्या कर दी है। बता दें कि पति के बार बार कहने पर भी पत्नी ने ऑनलाइन लूडो खेलना नहीं छोड़ा।

बीती सुबह करीब 7:00 बजे हरभजवाला निवासी 47 वर्षीय चंगेज खान आईएसबीटी पुलिस चौकी में पहुंचा और उसने पुलिस को बताया है कि उसने अपनी पत्नी सवाना की गला दबाकर हत्या कर दी है। इसके बाद पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर रविंद्र यादव समेत एसएसआई और चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। इंस्पेक्टर रविंद्र यादव ने बताया कि आरोपी चाय की दुकान चलाता है। उसकी पत्नी सवाना जब मोबाइल पर ऑनलाइन लूडो खेल रही थी तो पति ने कई बार मना किया। लेकिन बात नहीं मानने पर उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पहले से विवाद चल रहा था।

Ad
To Top