
JharkhandBulldozerIncident : GiridihNews : BulldozerAction : FamilyDispute : JharkhandCrime : झारखंड के गिरिडीह जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है…जहां पारिवारिक विवाद के चलते एक पति जेसीबी मशीन लेकर अपने ससुराल पहुंच गया और घर की चारदीवारी तोड़ दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया…हालांकि पुलिस ने बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह मामला बुधवार देर रात का है। आरोप है कि पिंटू मंडल नाम का युवक अचानक बुलडोजर लेकर ससुराल पहुंचा और घर की दीवारें गिराने लगा। रात के सन्नाटे में हुई इस तोड़फोड़ से गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीण जब मौके पर इकट्ठा होने लगे तो आरोपी बुलडोजर लेकर भाग निकला। इसके बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
आरोपी पिंटू मंडल का कहना है कि उसकी शादी को साढ़े चार साल हो चुके हैं….लेकिन उसकी पत्नी बार-बार मायके चली जाती थी। उसने कई बार ससुराल पक्ष से पत्नी को वापस भेजने की बात कही, लेकिन उसकी बात नहीं मानी गई। इसी बात से वह मानसिक तनाव में था और गुस्से में आकर उसने यह कदम उठा लिया।
वहीं पत्नी उर्मिला देवी ने पति के आरोपों को गलत बताया है। उनका कहना है कि पिंटू शराब का आदी है और नशे में उसके साथ मारपीट करता था। उसने कहा कि अपनी और अपने दो बच्चों की सुरक्षा के लिए वह मायके में रहने को मजबूर हुई। पत्नी ने यह भी आरोप लगाया कि पहले पंचायत में समझौते की कोशिश हुई थी…लेकिन वहां भी पति ने हंगामा किया और उसके गहने छीन लिए।
जमुआ थाना प्रभारी विभूतिदेव कुमार ने कहा कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस दोनों पक्षों के बयान और तथ्यों की जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।






