Almora News

धौलादेवी ब्लॉक: पति निविरोध चुना गया औ पत्नी को 72 वोटों से मिली जीत

Ad

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले की धौलादेवी ब्लॉक की काफली ग्राम पंचायत में पंचायत चुनाव इस बार खास चर्चा में रहा। इसकी वजह थी एक ही परिवार से पति और पत्नी दोनों का चुनावी मैदान में उतरना और फिर जीत हासिल करना। इस अनोखी जीत ने न केवल पंचायत चुनाव को रोचक बना दिया, बल्कि पूरे क्षेत्र में इस जोड़ी की चर्चा भी तेज कर दी।

ग्राम प्रधान पद पर सुमित लाल साह को निर्विरोध चुना गया, जबकि उनकी पत्नी कविता साह ने बीडीसी सदस्य पद पर जीत दर्ज की। कविता साह ने 292 मत प्राप्त कर अपनी प्रतिद्वंदी सरस्वती देवी को 72 वोटों से हराया।

काफली पंचायत में यह पहली बार हुआ है जब पति-पत्नी दोनों ने साथ में पंचायत सत्ता में प्रवेश किया है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद गांव में उत्सव जैसा माहौल है और ग्रामीणों को उनसे गांव के विकास को लेकर बड़ी उम्मीदें हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top