हल्द्वानी: लैंड फ्रॉड करने वाले दीपांशु बेलवाल को पुलिस ने किया पेश, आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश
हल्द्वानी के सुंदरपुर गौलापार में लैंड फ्रॉड करने वाले दीपांशु बेलवाल को आज पुलिस ने आयुक्त कार्यालय में पेश किया। यह कार्रवाई आयुक्त दीपक रावत के निर्देश पर की गई। आयुक्त दीपक रावत ने दीपांशु बेलवाल को एक सप्ताह के भीतर पीड़ित लोगों को उनकी रकम वापस करने का आदेश दिया और साथ ही उसे पुनः आयुक्त दरबार में पेश करने के निर्देश दिए।
बताया जा रहा है कि पिछले महीने गौलापार सुंदरपुर बेलवाल गांव के कई निवासियों ने दीपांशु बेलवाल के खिलाफ लैंड फ्रॉड की शिकायत की थी। इसके बाद से ही वह आयुक्त कार्यालय में पेशी के लिए नहीं आ रहा था। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि दीपांशु बेलवाल ने जमीन के सौदे के नाम पर उनसे पैसे लिए थे, लेकिन बाद में वह धोखाधड़ी करने के आरोप में फंस गया।
पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे आयुक्त कार्यालय में पेश किया। इस दौरान आयुक्त रावत ने स्पष्ट तौर पर कहा कि दीपांशु को एक सप्ताह के भीतर पीड़ितों से ली गई राशि लौटानी होगी, अन्यथा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, एक सप्ताह बाद दीपांशु को पुनः आयुक्त कार्यालय में पेश होना होगा। इस मामले में आयुक्त ने कहा कि प्रशासन ऐसे मामलों में कोई भी ढिलाई नहीं बरतेगा और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए पूरी ताकत से काम करेगा।