हल्द्वानी: पीलीकोठी बृजवासी कालोनी निवासी दीक्षिता जोशी यूपीएससी परीक्षा में 58वीं रैंक हासिल करने पर कुमाऊं कमिश्नर ने आवास पर जाकर बधाई दी। दीक्षिता ने कुमाऊं कमिश्नर को बताया कि आर्यमान बिडला स्कूल हल्द्वानी से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात उन्होंने पंतनगर विश्वविद्यालय से बीटेक और मंडी IIT से एमटेक की परीक्षा उत्तीर्ण की।
इसके अलावा कुमाऊं कमिश्नर ने दीक्षिता जोशी के साथ कुछ देर बातचीत भी की और पढ़ाई के संबंध में पूछा। उन्होंने दीक्षिता से ये भी जाना कि कैसे उन्होंने अपना रूटीन तैयार किया। दीक्षिता ने उन्हें अपने UPSC की तैयारी शुरू करने का एक किस्सा भी बताया। दीक्षिता जोशी ने बताया कि उनकी एक मित्र भी सिविल सेवा की तैयारी कर रही हैं जो कि आईएएस दीपक रावत को अपना आदर्श मानती हैं। दीक्षिता ने बताया कि मित्र की वजह से ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की। बता दें कि दीक्षिता का ये तीसरा प्रयास था। पहले दो प्रयासों में उनका प्री परीक्षा भी नहीं उत्तीर्ण हुआ था और तीसरे प्रयास में उन्हें कामयाबी मिली। ये जानकार कुमाऊं कमिश्नर काफी प्रसन्न हुए।
कुमाऊं कमिश्नर ने दीक्षिता जोशी को शुभकामनायें देेते हुये कहा कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी आवास से ही की है। यह हमारे नौजवान बच्चों के लिए एक अच्छी सीख है। उन्होंने कहा कि बडे शहरों के साथ ही छोटे शहरोें के बच्चे भी अपनी लगन व मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल कर सकते है। उन्होंने दीक्षिता जोशी के पिताजी इंदु कुमार जोशी एवं माताजी दीपा जोशी के साथ ही पूरे परिवार को शुभकामनायें दी।