
हल्द्वानी: आयुक्त/सचिव दीपक रावत ने सोमवार को हल्द्वानी शहर के वर्कशॉप लाइन और नैनीताल रोड क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य नाले, बेसमेंट पार्किंग और सफाई व्यवस्थाओं की स्थिति का जायजा लेना था।
आयुक्त रावत ने स्पष्ट निर्देश दिए कि वाहन सड़क पर नहीं, केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़े किए जाएं। उन्होंने कहा कि सड़क पर वाहन खड़ा करने पर संबंधित वाहन स्वामी के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ऋचा सिंह को निर्देश दिए गए कि नालियों की नियमित सफाई के लिए सप्ताह में एक निश्चित दिन तय कर अभियान चलाया जाए।
आयुक्त ने वर्कशॉप लाइन में मौजूद दुकानदारों को ट्रांसपोर्ट नगर में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पाया कि सड़क पर ही वाहन मरम्मत का कार्य किया जा रहा है जिसे अनुचित बताते हुए चालानी कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए।
नैनीताल रोड पर कमर्शियल शॉप के चलते सड़क किनारे हो रही पार्किंग को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त ने नगर आयुक्त, आरटीओ और पुलिस अधिकारियों को चालान की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए।
राम हॉस्पिटल की पार्किंग व्यवस्था की जांच में पाया गया कि हॉस्पिटल के बाहर वाहन ठंडी सड़क पर पार्क करने की सूचना दी गई थी जबकि अस्पताल की पार्किंग खाली थी। इस पर आयुक्त ने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसा पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कल्याण ज्वैलर्स की पार्किंग में गड्ढों के कारण वाहन खड़ा करना संभव नहीं था। आयुक्त ने प्रतिष्ठान को एक सप्ताह के भीतर पार्किंग दुरुस्त करने के निर्देश दिए अन्यथा जुर्माना लगाया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ए.पी. बाजपेयी, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिंचाई, लोनिवि, विद्युत, जल संस्थान सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

