News

आईएएस संस्कृति ने किया युवाओं को प्रेरित, हार नहीं मानी और छठे प्रयास में बनीं आईएएस अफसर

Sanskriti Trivedi IAS
Ad

Sanskriti Trivedy IAS Success Story: यूपीएससी परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। हर साल लाखों युवा इसका फॉर्म भरते हैं…लेकिन केवल कुछ ही सौ उम्मीदवार ही तीनों चरणों में सफलता पाकर सरकारी अफसर बन पाते हैं। ऐसी ही एक प्रेरक कहानी है बिहार की बेटी संस्कृति त्रिवेदी की…जिन्होंने लगातार मेहनत और दृढ़ निश्चय से आईएएस बनने का सपना पूरा किया।

संस्कृति त्रिवेदी ने कॉलेज के दिनों से ही आईएएस अधिकारी बनने का सपना देखा। दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक करने के बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की। उन्होंने 6 बार यूपीएससी की परीक्षा दी…हर बार अपनी रणनीति और मेहनत को और बेहतर बनाया।

2022 में उनकी पहली सफलता मिली थी। उस समय उनकी रैंक 352वीं थी और उन्हें Indian Defence Accounts Service में चयन मिला। हालांकि आईएएस बनने का उनका सपना अधूरा रहा। लेकिन उन्होंने खुद पर भरोसा रखा और लगातार मेहनत जारी रखी।

2024 में छठे प्रयास में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 17 हासिल की…और आखिरकार आईएएस अफसर बनने का सपना साकार हुआ। संस्कृति ने यूपीएससी के लिए रोजाना 15 घंटे पढ़ाई की और समय प्रबंधन तथा अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। उनका ऑप्शनल विषय पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन था।

संस्कृति त्रिवेदी की कहानी यह साबित करती है कि दृढ़ निश्चय, मेहनत और आत्मविश्वास से किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top